महाशिवरात्री पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्तों के मोबाइल, पर्स के साथ सोने की चेन चोरी

अचलेश्वर,कोटेश्वर मंदिर में से ही करीब एक दर्जन से अधिक शिकायते

महाशिवरात्री पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्तों के मोबाइल, पर्स के साथ सोने की चेन चोरी

ग्वालियर। महाशिवरात्री पर मंदिरों में उमड़ी अपार भीड़ का फायदा चोरों ने भी जमकर उठाया है। शहर के प्राचीन शिव मंदिरों पर भक्तों के एक दर्जन से अधिक मोबाइल व पर्स चोरी हो गए। अचलेश्वर मंदिर से ही करीब एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के मोबाइल व पर्स चोरी हो गए हैं। एक दर्जन मोबाइल व पर्स चोरी जाने की शिकायत पुलिस तक पहुंची है। अचलेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ में दर्शन करने के लिए गए सुनील शर्मा की सोने की चेन भीड़ में से किसी ने तोड़ ली। फरियादी को  धक्का-मुक्की में पता ही नहीं चला कि सोने की चेन कब और किसने तोड़ ली। कंपू थाना पुलिस ने सुनील शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस महाशिवरात्रि के बाद मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी रिकार्डिंग देखकर चोरों की पहचान करने का प्रयास करेगी। नई सड़क निवासी सुनील(51वर्ष) पुत्र गुलाब शर्मा मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के लगभग महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार में लगे थे। लगभग सवा घंटे बाद उनका नंबर आया। जब वह लाइन में लगे थे तो काफी धक्का-मुक्की हो रही थी। मंदिर के गर्भगृह में भारी भीड़ थी। इसी बीच मौके के लाभ उठाकर भीड़ मे शामिल चोरों ने उनकी सोने की चेन तोड़ ली।
 कोटेश्वर मंदिर से भी पांच के लगभग फरियादी मोबाइल चोरी जाने की शिकायत लेकर बहोड़ापुर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त होने के कारण फरियादियों को आज बुलाया है। कोटेश्वर मंदिर पर सुबह अधिक भीड़ उमड़ने के कारण धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस बमुश्किल स्थिति को नियंत्रण किया। गुप्तेश्वर व भूतेश्वर से भी मोबाइल व पर्स चोरी गए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी रिकार्डिंग के जरिए बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।