दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट, 5 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है। दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ब्लास्ट से आसपास खड़ी चार से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इजराइल के दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके से कांच के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले हैं। मौके पर खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।