दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी : मार्च से लोगों के घर पर पहुंचेगा 25 किलो के पैकिंग में आटा-चावल

लाभार्थियों को अब राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा 

दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी : मार्च से लोगों के घर पर पहुंचेगा 25 किलो के पैकिंग में आटा-चावल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी दिल्लीवासियों और देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व, पूरा देश और हम सब दिल्लीवासी पिछले 1 वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि हमने अपना स्वाधीनता दिवस भी और आज गणतंत्र दिवस भी हम दिल्ली सचिवालय में मना रहे हैं. नहीं तो हम सब लोग बड़े पैमाने पर छत्रसाल स्टेडियम में अपने बच्चों के साथ मनाया करते थे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय प्रांगण में झंडारोहण कर दिल्ली वालों व देशवासियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि दिल्ली सरकार सरकारी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी चालू करने वाली है. मार्च माह से यह व्यवस्था पूरी दिल्ली में लागू हो जाएगी. इसके लिए लाभार्थियों को अब राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा. उनको दिल्ली सरकार घर बैठे ही एक शानदार पैकिंग में यह सभी चीजें उपलब्ध कराएगी. 25 किलो की एक शानदार पैकिंग में आप 15 किलो साफ-सुथरा गेहूं का आटा और 10 किलो चावल की बोरी बनाकर आपके घर डिलीवर करा दी जाएगी. मुझे लगता है अपने आप में यह एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम होगा. पूरी राशन व्यवस्था को बदलने के लिए हमारी सरकार ने गजब का काम किया है.

एक साल के भीतर मिलेगा दिल्ली वालों को हेल्थ कार्ड
खासकर पिछले 1 साल में और आने वाले साल में हम हर दिल्ली के नागरिक के लिए हेल्थ कार्ड जारी करने जा रहे हैं. वह हेल्थ कार्ड ऐसा होगा कि आप किसी भी अस्पताल में जाएंगे तो आपकी पूरी केस हिस्ट्री डॉक्टर के पास उपलब्ध होगी. इस व्यवस्था को सबसे पहले हम सरकारी अस्पतालों में शुरू करेंगे.