स्वास्थ्य के दुश्मन: डंठल पर जहरीला काला कलर चढ़ाकर बना रहे कलौंज, कलर की डिब्बी जब्त, प्लांट सील
शशांक जयसवाल ट्रेडर्स से 3438 किलो मिलावटी कलौंजी बाहर भेजने की थी तैयारी, मप्र के नीमच जिले में मिलावटखोर बेखौफ, 5 व्यापारियों पर लग चुका है रासुका
मप्र के नीमच जिले में मिलावटखोर बेखौफ हैं। डंठल पर जहरीला काला कलर चढ़ाकर कलौंजी बना रहे हैं। खाद्य विभाग की टीम ने कलर की डिब्बी जब्त कर प्लांट सील कर दिया। मिलावटखोरों कोे उम्रकैद की सजा तक के प्रावधान को कैबिनेट मंजूरी दे चुकी है। जिले में पांच लोगों पर रासुका में कार्रवाई हो चुकी हैं। एक मिलावटखोर व्यापारी का चेहरा गत दिवस बेनकाब हुआ। स्टेशन के पास कुमारिया स्थित शशांक जयसवाल ट्रेडर्स के प्लांट पर रात 11.30 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापा मारा तो अंदर की स्थिति देखकर चैंक गए। कलौंजी के रिजेक्ट माल (कचरे) को तीन मशीनों द्वारा एशियन पेंट्स का ब्लैक कलर चढ़ाकर कलौंजी बनाई जा रही थी। मौके से 3438 किलो तैयार मिलावटी कलौंजी जब्त की, जो बेचने के लिए बाहर भेजी जानी थी। प्लांट से चार मजदूरों को हिरासत में लेकर बघाना थाने भेजा गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। फर्म संचालक शशांक पिता दिनेश जयसवाल है, जो गुवाहटी घूमने गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात 11.30 बजे स्टेशन रोड पर घूमते समय होटल राज पैलेस के पीछे स्थित शशांक जयसवाल ट्रेडर्स के प्लांट के बाहर कार व कुछ लोग संदिग्ध दिखे। पास में पहुंचे तो अंदर मशीनें चलने की आवाज आईं। युवकों से पूछा तो बताया कि अंदर कलौंजी साफ कर पैकिंग कर रहे हैं। शंका होने पर उन्होंने अंदर जाकर देखा तो चैंक गए। तत्काल कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे को सूचना दी। उनके निर्देश मिलने व बघाना पुलिस के पहुंचने पर जांच शुरू की। मजदूर कलौंजी के रिजेक्ट माल पर मशीन से काला कलर चढ़ाकर कलौंजी तैयार कर रहे थे। प्लांट में 10-20 कट्टे रखे मिले। नीमच के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, ने बताया कि शशांक ट्रेडर्स के प्लांट से रिजेक्ट माल, कलर की हुई कलौंजी, कलर की डिब्बी जब्त कर पंचनामा बनाया तथा रात साढ़े तीन बजे प्लांट व गोदाम सील कर दिया। मजदूरों व मैनेजर से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उस आधार पर जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट कलेक्टर को पेश करेंगे, उनके निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।