ग्वालियर में बदमाशों की नई चालः आधे दाम सोना देने बुलाकर करते हैं लूटपाट

इस तरह की शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंची हैं, नंबर खंगाल रही है पुलिस

ग्वालियर में बदमाशों की नई चालः आधे दाम सोना देने बुलाकर करते हैं लूटपाट

बदमाश शहर के लोगों को फोन करके कहते हैं कि साहब, हम मजदूर हैं। खुदाई के दौरान हमें सोना मिला है, इसलिए हम छिपकर यह काम कर रहे हैं ताकि कोई पकड़ न ले। आधे दाम पर खरीद लीजिए। इस तरह के काल कुछ दिनों से शहर के लोगों के पास आ रहे हैं। बदमाशों ने ठगी की नई तरकीब निकाल ली है। लोगों को आधे दाम पर सोना देने की लालच देकर बुलाते हैं और लूटपाट कर भाग जाते हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंच रही हैं। पुलिस शिकायतों के मिलने के बाद मोबाइल नंबरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को शक है कि हो सकता मोबाइल नंबर किसी फेक आईडी से लिए गए हों। ग्वालियर शहर एसपी अमित सांघी का एक मीडिया से कहना है कि इस तरह के काल आने पर पुलिस को बताएं, ताकि पुलिस आरोपी को शीघ्र पकड़ सके।