मप्र की राजधानी भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में टीचर को दिया कोराना वैक्सीन का पहला डोज

तीसरे फेज की ट्रायल शुरू, शिक्षक ने कहा- किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई

मप्र की राजधानी भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में टीचर को दिया कोराना वैक्सीन का पहला डोज

मध्यप्रदेश में पहली कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज की ट्रायल शुक्रवार से पीपुल्स अस्पताल भोपाल में शुरू हो गई है। भोपाल के पटेल नगर में रहने वाले एक टीचर को पहली वैक्सीन दोपहर पौने तीन बजे लगाई गई। वैक्सीन लगने से पहले वॉलेंटियर शिक्षक का आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के बाद डोज दिया गया। वॉलेंटियर शिक्षक ने नर्स को बताया कि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। भोपाल के बड़े कारोबारी दंपति भी टीका लगवाने पहुंचे हैं। पहले दिन 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। अस्पताल प्रशासन करीब 50 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वॉलेंटियर्स के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बागसेवनिया, कल्पना नगर, भवानी नगर, चूना भट्टी, होशंगाबाद रोड, सबरी नगर खेड़ी खेड़ी भानपुर से लोग पहुंचे हैं।