बाइडेन प्रशासन का बजट संभालने की जिम्मेदारी निभाएंगी भारतीय मूल की नीरा टंडन
नीरा टंडन के सामने बजट, नौकरी, अंतरराष्ट्रीय अनुदान के बीच सामंजस्य बैठाने की चुनौती होगी
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में एक और भारतीय मूल की अमेरिकी नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में टॉप पोजिशन पर प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के रूप में नॉमिनेट किया गया है. इस नियुक्ति को सीनेट से पुष्टि मिलनी बाकी है. अगर सीनेट इस नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा देती है तो 50 साल की नीरा टंडन व्हाइट हाउस में इतने प्रभावशाली पद पर बैठने वाली भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी. टंडन ऐसी पहली अश्वेत महिला होंगी, जो इस पद को संभालेंगी. इस पद पर नीरा टंडन के पास बाइडेन प्रशासन का बजट संभालने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद अमेरिका के हेल्थ केयर के क्षेत्र में बड़ी चुनौतियां है. नीरा टंडन के सामने बजट, नौकरी, अंतरराष्ट्रीय अनुदान के बीच सामंजस्य बिठाने की चुनौती होगी.
नीरा ओबामा के कार्यकाल में भी कर चुकी हैं काम
नीरा टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वे अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की भी सीईओ हैं. जो बाइडेन उदारवादी और मध्यमार्गी आर्थिक सलाहकारों की एक टीम बनाना चाहते हैं. ये टीम अमेरिका के वित्त मंत्री पद के लिए नामित जैनेट येलेन के साथ-साथ काम करेगी. बता दें कि नीरा टंडन पूर्व में हिलेरी क्लिंटन के साथ काम कर चुकी हैं और उन्होंने ओबामा के कार्यकाल में अफोर्डेबल केयर एक्ट पास करवाने में मदद की थी.
नीरा का ट्वीट- पब्लिक फूड व हाउसिंग प्रोग्राम के भरोसे मेरा कटा बचपन
अपने नॉमिनेशन की घोषणा के बाद नीरा टंडन ने ट्वीट कर कहा कि तब मैं युवा थी और मेरे माता-पिता ने तलाक का फैसला किया था, तब मेरी मां को अपनी जिंदगी चलाने के लिए सरकार से मिलने वाले पब्लिक फूड और हाउसिंग प्रोग्राम पर भरोसा करना पड़ा था. अब मुझे नॉमिनेट किया गया है ताकि मैं ये सुनिश्चित कर सकूं कि ये प्रोग्राम चलते रहे और मेरे जैसे परिवार इज्जत और सम्मान के साथ जिंदगी गुजार सकें. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. जब नीरा टंडन पांच साल की थीं, तभी उनकी माता-पिता का तलाक हो गया था. उन्होंने लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पढ़ाई की है. यहां से उन्होंने छात्र राजनीति की राह पकड़ीं, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रसंघ के चुनाव में वे वाइस प्रेसिंडेंट चुनी गईं. ये एकमात्र चुनाव है जिसे उन्होंने लड़ा था. एनजीओ इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगस्वामी ने कहा कि भारतीय-अमरीकियों के लिए ये एक और गर्व का दिन है कि नीरा टंडन को नई सरकार में कैबिनेट स्तर का पद मिलने जा रहा है.