वड़ोदरा में ट्रक-ट्राले टकराएः हादसे में 5 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत, 16 घायल

सभी सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे

वड़ोदरा में ट्रक-ट्राले टकराएः हादसे में 5 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत, 16 घायल

गुजरात में वडोदरा के पास बुधवार तड़के तीन बजे मिनी ट्रक और ट्राले की टक्कर में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा नेशनल हाईवे पर वाघोडिया चैक के पास हुआ। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय सभी ट्रक सवार सो रहे थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, एक युवक की अगले महीने होनी थी शादी
गुजरात के वडोदरा के पास नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हुई। इस हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। इनमें पति-पत्नी, उनका बेटा, बेटी और चचेरा भाई शामिल है। इस परिवार में एक लड़के सुरेश जिंजाला की सगाई हो चुकी थी और अगले महीने ही उसकी शादी होने वाली थी। हादसे में मारे गए लोगों में तीन मां और उनके इकलौते बेटे भी शामिल हैं। बच्चों की उम्र 8, 12 और 15 साल थी। सूरत शहर की आशानगर सोसायटी में रहने वाले जिंजाला परिवार की सोसायटी में मातम पसर गया है। एक पड़ोसी ने बताया कि परिवार इतना मिलनसार था कि सोसायटी का हर सदस्य इनसे परिचित था। परिवार यहां 20 सालों से रह रहा था और सोसायटी में कभी किसी से इनकी अनबन नहीं देखी गई।

बताया जा रहा है कि ये सभी सूरत के वराछा और पूणा इलाके के रहने वाले थे। वे हीरे और टेक्सटाइल की फैक्ट्रियों में नौकरी करते थे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है।