यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटरेस ने न्यूयॉर्क में मीडिया के सामने वैक्सीन लगवाया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा- देश में नोवावैक्स वैक्सीन के ट्रायल्स कामयाब रहे

यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटरेस ने न्यूयॉर्क में मीडिया के सामने वैक्सीन लगवाया

दुनिया में अब तक 10.20 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 21.99 लाख मौतें हो चुकीं, 7.38 करोड़ स्वस्थ हुए
दुनियाभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.20 करोड़ से ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 38 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 21 लाख 99 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। दुनिया में सबसे पहले वैक्सीनेशन को अप्रूवल देने वाले ब्रिटेन से एक और अच्छी खबर आ रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि देश में नोवावैक्स वैक्सीन के ट्रायल्स भी कामयाब रहे हैं। दूसरी तरफ, फ्रांस सरकार को वैक्सीन शॉर्टेज की आशंका सता रही है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी गुरुवार को न्यूयॉर्क में वैक्सीनेशन कराया। यूएन सेक्रेटरी जनरल ब्रान्क्स के वैक्सीन सेंटर पहुंचे और यहां मीडिया के सामने वैक्सीनेशन कराया। बाद में उन्होंने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं और उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे वैक्सीनेट किया। इस महामारी में कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं हो जाते। अगर हम वैक्सीनेशन को तवज्जो देंगे और इसे गंभीरता से लेंगे तो बहुत जल्द इस महामारी को रोका जा सकेगा।

यूएन सेक्रेटरी जनरल ने कहा- भारत ग्लोबल वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाएगा
यूनाइटेड नेशंस चीफ एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि आने वाले वक्त में भारत ग्लोबल वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाएगा। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- ग्लोबल वैक्सीनेशन प्रोग्राम और प्रोडक्शन में भारत हमारे लिए बेशकीमती है। भारत में हाईलेवल प्रोडक्शन कैपेसिटी है और हम भारत की वैक्सीन बनाने वाली यूनिट्स के लगातार संपर्क में हैं। हम पूरी उम्मीद और भरोसा है कि आने वाले दिनों में भारत वैक्सीन सप्लाई और प्रोडक्शन में सबसे अहम रोल निभाएगा। उसकी मदद से हम ग्लोबल वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरा कर पाएंगे।