ड्रीम 11 बनी आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सर, 222 करोड़ रुपए की लगाई बोली

ड्रीम 11 बनी आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सर, 222 करोड़ रुपए की लगाई बोली

आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपए की बोली लगाकर बाजी मार ली है। ड्रीम 11 ने सर्वाधिक बोली लगाकर टाटा संस और रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है। अब नई कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही रहेगा। दरअसल, चीन के साथ तनाव के कारण देशभर में चीनी कंपनियों का बायकॉट किया जा रहा है। इसी के चलते हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर से चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को हटाया था। वीवो का आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 2190 करोड़ रुपए के साथ 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। कंपनी सालाना 440 करोड़ रुपए देती थी। नए कॉन्ट्रैक्ट की दौड़ में ड्रीम 11 के अलावा रिलायंस जियो, बायजू, अन-एकेडमी जैसी कंपनियां भी रेस में थीं। इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। यह टूर्नामेंट पूरी तरह से बायो-सिक्योर माहौल में होगा।
बोर्ड ने रकम 100 करोड़ रुपए कम की
बीसीसीआई ने भारतीय मूल की कंपनियों को लुभाने के लिए स्पॉन्सरशिप की रकम को पहले की तुलना में कम कर दिया था। पहले यह रकम 440 करोड़ रुपए सालाना थी, लेकिन बोर्ड ने इसको अब 300 से 350 करोड़ रुपए सालाना कर दिया।