एक बैल की मौत हो गई तो उसकी जगह खुद ले ली, युवक की फोटो हुई वायरल
23 नवंबर 22। जनपद से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई। यहां सड़क पर एक युवक नंगे पैर, कंधे पर जुआ रखकर बैल के साथ गाड़ी खींचता नजर आया। रास्ते से जो भी गुजर रहा था उसकी नजर जब गाड़ी खींचते सुरेश पर पड़ती तो वह वहीं रुक जाता।
सुरेश ने बताया कि उसके पास दो बैलों की जोड़ी थी। एक बैल की बीमारी के कारण मौत हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह दूसरा बैल नहीं खरीद पाया। इसी बीच किसी काम से उसे मंडावर जाना हुआ तो सुरेश ने एक बैल का जुआ खुद ही अपने कंधे पर रख लिया। इस दौरान परिवार का ही एक सदस्य बैल का रस्सा हाथ में लेकर गाड़ी पर बैठ गया। इस तरह से एक बैल और सुरेश ने यह गाड़ी खींची। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सुरेश घुमंतू समाज से है। इस समाज के लोग यहां वहां आने जाने के लिए आज भी बैल गाड़ी का ही इस्तेमाल करते हैं।