भारत में किस प्रदेश के मुख्यमंत्री को कितनी सैलेरी मिलती है, जानें सब कुछ

भारत में किस प्रदेश के मुख्यमंत्री को कितनी सैलेरी मिलती है, जानें सब कुछ
देश में तेलंगाना के मुख्यमंत्री को सबसे अधिक और त्रिपुरा के सीएम को सबसे कम सैलेरी मिलती है, इसका कारण संबंधित राज्य द्वारा इसका निर्धारण किया जाना है। इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं रहती है।

28 अक्टूबर 22। देश में कुल 28 राज्य हैं। ऐसे में हर राज्य का विकास कार्य भी अलग अलग है। हम बात कर रहे है राज्यों के विभिन्न मुख्यमंत्रियों की सैलेरी के बारें में। जाहिर है कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की स्थिति केंद्र में प्रधानमंत्री के समान होती है। ऐसे में राज्य का विकास का जिम्मा भी उनके सर पर होता है। ऐसे में अनुच्छेद 164 में यह परिकल्पना की गई है कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी. राज्य की विधायिका ने मुख्यमंत्री का वेतन के साथ में भत्ते भी तय किए हैं। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्रियों को अलग अलग सैलेरी मिलती है।

राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी मासिक सैलरी

राज्य           सैलरी

तेलंगाना 4,10,000 रुपये

दिल्ली 3,90,000 रुपये

उत्तर प्रदेश 3,65,000 रुपये

महाराष्ट्र 3,40,000 रुपये

आंध्र प्रदेश 3,35,000 रुपये

गुजरात 3,21,000 रुपये

हिमाचल प्रदेश 3,10,000 रुपये

हरियाणा 2,88,000 रुपये

झारखंड 2,72,000 रुपये

मध्य प्रदेश 2,55,000 रुपये

छत्तीसगढ़ 2,30,000 रुपये

पंजाब 2,30,000 रुपये

गोआ 2,20,000 रुपये

बिहार 2,15,000 रुपये

पश्चिम बंगाल 2,10,000 रुपये

तमिलनाडु 2,05,000 रुपये

कर्नाटक 2,00,000 रुपये

सिक्किम 1,90,000 रुपये

केरल 185,000 रुपये

राजस्थान 175,000 रुपये

उत्तराखंड 1,75,000 रुपये

ओडिशा 1,60,000 रुपये

मेघालय 1,50,000 रुपये

अरुणाचल प्रदेश 1,33,000 रुपये

असम 1,25,000 रुपये

मणिपुर 1,20,000 रुपये

नागालैंड 1,10,000 रुपये

त्रिपुरा 1,05,500 रुपये