खौफनाक माजरा: दमोह में बहू ने सास को जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना नोहटा थाना इलाके के पटी नंदलाल गांव की है, पुलिस मामले की जांच में जुटी
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में विगत दिवस खौफनाक माजरा सामने आया। यहां परस्पर हुए झगड़े में एक बहू ने सास को जिंदा जला दिया। महिला की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयानों के आधार पर जांच की जाएगी। घटना दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के पटी नंदलाल गांव की है, बहू लीला पति भरत ने सास अशोकरानी पति रमेश रैकवार के षरीर में आग लगा दी। पीड़िता अशोकरानी पति रमेश रैकवार 70 प्रतिषत जल गई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले पर अशोकरानी ने अपनी बहू लीला पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि जब रात में वह अपने कमरे पर सो रही थी, तब उसकी बहू लीला ने उस पर केरोसिन डाला और आग लगा दी। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने बताया कि करीब एक महीने पहले ही समझा-बुझाकर ससुराल लाया गया था, लेकिन यहां आने के बाद भी वह अपने मायके को जाने को लेकर झगड़ती रहती थी। उसने इसी बात को लेकर झगड़ा किया और रात सोते समय सास को आग लगा दी। नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान के कहना है कि बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।