केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
रूटीन चेकअप और पेट में इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में रखा गया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार दोपहर को रूटीन चेकअप और पेट में इन्फेक्शन के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 63 साल की वित्त मंत्री को एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स प्रशासन ने बताया कि जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।