पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बाजारों में यातायात व्यवस्था एवं यातायात के सुचारु संचालन के लिए चली मुहिम

मुरार क्षेत्र के सदर बाज़ार, 6-7 नंबर चौराहा, बारादरी चौराहा आदि क्षेत्रों में निकला पैदल फ्लैग मार्च

 पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बाजारों में यातायात व्यवस्था एवं यातायात के सुचारु संचालन के लिए चली मुहिम

ग्वालियर। मुरार क्षेत्र के बाजारों में यातायात व्यवस्था एवं यातायात के सुचारु संचालन के लिए पुलिस ने सदर बाज़ार में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे, परि. सहायक पुलिस अधीक्षक सियाज के. एम, अपर आयुक्त नगर निगम, अतेंद्र गुर्जर, डीएसपी यातायात विक्रम कनपुरिया, यातायात प्रभारी पूर्व सूबेदार हिमांशू तिवारी, थाना मुरार का बल, यातायात बल एवं मदाखलत टीम नगर निगम ने संयुक्त भ्रमण कर मुरार क्षेत्र के सदर बाज़ार, 6-7 नंबर चौराहा, बारादरी चौराहा आदि क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर यातायात के संचालन में बाधा बन रहे 35 वाहनों को क्रेन से उठवाकर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बाजारों में दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को भी उठवाकर मौके पर चालानी कार्रवाई कर दुकानदारों को बाहर सामान न रखने की हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा आमजन एवं दुकान मालिकों को दुकान के बाहर आम रोड़ पर वाहन पार्क न करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की भी समझाइश दी गई।