मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लक्ष्य-20 ट्रॉफी

    3 दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 25 मार्च से

  मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लक्ष्य-20 ट्रॉफी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एशोसिएशन एवं निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में मध्यप्रदेश के दिव्यांग खिलाडियों को सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उददेश्य से 3 दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता लक्ष्य-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सह सचिव उमेश बाबू गुप्ता द्वारा बताया गया कि संस्था निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति ग्वालियर मध्य प्रदेश को दिव्यांग क्रिकेट का संचालन व सेवा करते हुए 20 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। यह हम सभी ग्वालियर चंबल एवं मध्य प्रदेश के वासियों को के लिए गौरव का विषय है। संस्था के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लक्ष्य-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गवालियर के एमएलबी कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में दिनांक 25 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक किया जाएगा। जिसमें समस्त मध्यप्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी अपना खेल कौशल एवं प्रतिभा दिखाएंगे। संस्था द्वारा उक्त प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों से ही 4 टीमें बनाई जा रही है। टीमों के नाम इस प्रकार हैं। मप्र लीजेन्ड्स, मप्र स्टार्स, मप्र यंगस्टर्स एवं मप्र हीरोज। इन चारों टीमों में मप्र के विभिन्न जिलों के खिलाडियों को शामिल किया गया है।