सूरज के तेवर तीखे, चुभने लगी धूप

मौसम के तेवर बदले, दिन में गर्मी, रात में सर्दी बरकरार

 सूरज के तेवर तीखे, चुभने लगी धूप

ग्वालियर। शहर में मौसम ने करवट बदली है। रात में जहां अभी सर्दी सता रही है वहीं दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने से गर्मी का अहसास होने लगा है। लगातार सर्दी की मार झेल रहे शहरवासियों को हालांकि सर्दी से तो राहत मिली है, लेकिन दोपहर होते ही जिस तरह सूरज के तेवर देखने को मिल रहे हैं,  उससे आने वाली गर्मी का भी अहसास होने लगा है। दिन में गर्मी का यह हाल है कि थोड़ी देर धूप में खड़ा होने पर ही लोगो को पसीना आ रहा है। कुछ लोगों ने तो दिन में पंखे भी चलाना शुरू कर दिए हैं। सर्दी में राहत मिलने से जनजीवन भी सामान्य होने लगा है। मौसम मेें गर्माहट आने से फूलबाग स्थित वूलन मार्केट में अब खरीदार कम पहुंच रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 2 फरवरी से मौसम में फिर बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे तीन फरवरी से शहर और आसपास के कुछ जिलो में हल्की बौछार पड़ने की संभावना है। इससे एक बार फिर ठंड लौटेगी। दिन-रात के तापमान में कुछ दिन के लिए गिरावट आएगी।