जिस शेयर ने बनाया मार्केट का सरताज, आज उसी ने डुबोए 3500 करोड़ रुपए

कहते हैं शेयर बाजार में कौन फर्श से अर्श पर या अर्श से फर्श पर पहुंच जाए, कुछ पता नहीं। ऐसा ही कुछ हुआ है मार्केट के 'सरताज' कहे जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के साथ। राकेश झुनझुनवाला को उनके फेवरेट शेयर ने 3500 करोड़ रुपये का नुकसान दिया है। यह शेयर टाटा ग्रुप का है और इसका नाम टाइटन (Titan) है।

जिस शेयर ने बनाया मार्केट का सरताज, आज उसी ने डुबोए 3500 करोड़ रुपए
कभी राकेश झुनझुनवाला को हजारों करोड़ का फायदा देने वाले टाइटन के इस शेयर ने अब 3500 करोड़ का नुकसान दिया है। एक समय इस शेयर ने ही राकेश झुनझुनवाला को पहचान दिलाई थी।

17 जून 22। शेयर बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को बाजार में गिरावट के बीच बड़ा नुकसान हुआ है। कभी टाइटन के शेयर ने उन्हें मार्केट का सरताज बनाया था लेकिन अब इसी शेयर ने पिछले तीन महीने में 3500 करोड़ का नुकसान दिया है।

शुक्रवार को शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट
कभी राकेश झुनझुनवाला को हजारों करोड़ का फायदा देने वाले टाइटन के इस शेयर ने अब 3500 करोड़ का नुकसान दिया है। एक समय इस शेयर ने ही राकेश झुनझुनवाला को पहचान दिलाई थी। पिछले छह कारोबारी सत्र से शेयर बाजार में चल रही गिरावट के दौरान यह शेयर भी टूटा। लेकिन शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में टाइटन का यह शेयर 6 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे गिर गया।

रिकॉर्ड हाई से शेयर में 31 प्रतिशत टूटा
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन टाइटन का यह शेयर 2,060.95 रुपये से गिरकर 1,935.45 रुपये पर आ गया। यानी इस शेयर में 125.50 रुपये (6.09 प्रतिशत) की गिरावट आई। टाइटन के शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। तीन महीने में ही यह 28 प्रतिशत गिर चुका है। इतना ही नहीं रिकॉर्ड हाई से शेयर में करीब 31 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बिगबुल के पास 5।1 प्रतिशत की हिस्सेदारी
इन तीन महीनों में बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के करोड़ों रुपये डूब गए हैं। वैल्यू के हिसाब से Titan में राकेश झुनझुनवाला की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। बिगबुल के पास कंपनी की 5.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 44,850,970 शेयर हैं। इस लिहाज से तीन माह में उनके 3550 करोड़ रुपये डूब गए हैं।

8678 करोड़ का रह गया पोर्टफोलियो
तीन महीने पहले टाइटन के शेयर का भाव 2703 रुपये था। उस समय झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन के शेयर की वैल्यू 12123.20 करोड़ रुपये थी। आज यह शेयर गिरकर 1,935.45 रुपये पर आ गया तो पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 8678 करोड़ रुपये रह गई है। इस हिसाब से उन्हें करीब 3500 करोड़ का नुकसान है। एक दिन में ही शेयर की वैल्यू में 550 करोड़ की कमी आई है।

शेयर के 52 हफ्ते के निचले स्तर की बात करें तो यह 1,662.50 रुपये है। वहीं इसका हाई 2,768.00 रुपये का है। आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में साल 2003 निवेश किया था। उन्होंने उस समय कंपनी के 6 करोड़ शेयर 3 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इस शेयर ने उनके वारे-न्यारे किए हैं।