जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में  छात्रों का हंगामा

नाराज छात्रों ने की तालबंदी कहा परीक्षा तिथि आगे बढ़ाएं या ओपनबुक प्रणाली से परीक्षा कराएं

जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में  छात्रों का हंगामा

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाएं कराए जाने के विरोध में गुरुवार की दोपहर छात्रों ने हंगामा किया। इस दौरान  एनएसयूआई के नेतृत्व में आक्रोशित छात्रों ने जेयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जेयू की अध्ययनशालाओं में तालाबंदी कर दी।  छात्रों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा कराना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं जेयू प्रशासन ने अचानक कुछ दिन पहले ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा कर दी। अब सात दिन में छात्र परीक्षा की कैसे तैयारी करेंगे। ऐसे में या तो परीक्षा को आगे बढ़ाएं या फिर ओपनबुक प्रणाली से परीक्षा कराई जाए।