आरटीआई एक्टिविस्ट हिमाचली मिश्रा ने COVID -19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की पोल खोली
आरटीआई एक्टिविस्ट और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत हिमाचली मिश्रा ने ग्वालियर के शासकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल में चल रहे कोविड अस्पताल की पोल खोल दी। हिमाचली को कोरोना संक्रमित होने के बाद 2 दिन पहले शासकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इन 2 दिनों में हिमाचली ने देखा कि पूरे हॉस्पिटल परिसर में 40 से अधिक मरीज भर्ती है लेकिन इनके लिए यहां पर साफ टॉयलेट तक नहीं है. बदबू मारते बाथरूम में नल टूटे पड़े हैं और वाश बेसिन में पानी नहीं आ रहा है। यहां भर्ती महिला मरीजों को मजबूरी में पीने के पानी से हाथ धोना पड़ रहे हैं। हिमाचली ने इस पूरी अव्यवस्था को उजागर करने खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ग्वालियर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की आलोचना हो रही है।