सिडनी चिड़ियाघर में बाड़े से भाग निकले 5 शेर, लगाना पड़ा इमरजेंसी लॉकडाउन

सिडनी चिड़ियाघर में बाड़े से भाग निकले 5 शेर, लगाना पड़ा इमरजेंसी लॉकडाउन
चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि शेरों के अपने सामान्य बाड़े के बाहर पाए जाने के तुरंत बाद एक ज़ोरदार डरावने अलार्म की आवाज़ सुनाई दी, जिससे इलाके में लॉकडाउन लागू हुआ। वहीं इस चिड़ियाघर में एक कैंप में रात गुजारने के लिए रुके एक परिवार ने बताया कि शेर के बाहर निकलने की वजह से उन्हें फौरन तंबू छोड़कर भागने के लिए कहा गया।

2 नवंबर 22। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से बुधवार सुबह बेहद डराने वाली घटना सामने आई। यहां सिडनी के टारोंगा चिड़ियाघर में बुधवार को पांच शेर अपने बाड़े से मुक्त होकर बाहर निकल गए। खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने इलाके में इमरजेंसी लॉकडाउन लागू कर दिया। हालांकि कुछ घंटे बाद इन्हें फिर से पकड़ लिया गया और हालात सामान्य हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने एक वयस्क शेर और बाकी चार शावकों को सुबह लगभग 6:30 बजे उनके मुख्य बाड़े के बाहर देखा। इसकी सूचना मिलते ही चिड़ियाघर में अफरातफरी मच गई। चिड़ियाघर के कार्य़कारी निदेशक साइमन डफी ने बताया कि जानवरों के बाड़े से बाहर निकलने की सूचना मिलते ही इमरजेंसी लॉकडाउन लगा दिया गया था। कुछ देर बाद चार बच्चों को आसानी से उनके बाड़े में भेज दिया गया, जबकि व्यस्क शेर को अंदर भेजने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि देरी से ही सही उसे भी बाड़े में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ये जानवर कैसे भागे।

चिड़ियाघर मैनेजमेंट ने बताया कि इस तरह की घटना से निपटने के लिए चिड़ियाघर में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं। शेर के बाहर आने की सूचना मिलते ही "साइट पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया था। किसी भी गेस्ट या कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि 2009 में, सिडनी के दक्षिण में मोगो चिड़ियाघर में एक शेरनी अपने बाड़े से भाग निकली थी। लोगों के सामने आने वाले खतरे को देखते हुए उसे गोली मारनी पड़ी थी।