लोग कह रहे यह विज्ञापन रेप को प्रमोट कर रहा, जिम्मेदार ध्यान ही नहीं दे रहे
लोग कह रहे हैं कि यह विज्ञापन रेप को प्रमोट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'विज्ञापन के लिए कुछ तो नियम होने चाहिए। शॉट डियो विज्ञापन वास्तव में घृणित है। हालांकि, मुझे पता है कि यह एक विज्ञापन है और ऐसा नहीं होगा, लेकिन एक पल के लिए मुझे जो डर लगा, वह असली था।'
6 जून 22। कई बार कंपनियां इस तरह से अपने विज्ञापन (Advertisement) तैयार करती हैं कि उस पर विवाद होना स्वाभाविक हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बॉडी स्प्रे (Body Spray) ब्रैंड लेयर के शॉट डियो ( Layer'r Shot) से जुड़े दो विज्ञापनों पर इस समय खूब विवाद हो रहा है। यह ब्रैंड Adjavis Venture Limited कंपनी का है। सोशल मीडिया पर लोग इन विज्ञापनों (Layer Shot AD) के लिए कंपनी को खूब कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन रेप को बढ़ावा देने वाले हैं। ट्विटर पर शेयर किये जा रहे एक वीडियो (Viral ad Video) में एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल का लोगो भी नजर आ रहा है। जिससे ऐसा लगता है कि यह एड उस चैनल द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स इन दोनों ही विज्ञापनों से खासे नाराज हैं।
जानिए पहले वीडियो में क्या दिखाया गया
बॉडी स्प्रे शॉट के एड में दिखाया गया कि एक कमरे में तीन लड़के आते हैं। उस कमरे में एक लड़का एक लड़की के साथ पहले से ही बैठा रहता है। वे दोनों एक बेड पर बैठे हुए रहते हैं। तीनों लड़के जब कमरे में आते हैं, तो लड़की सहम जाती है। उन तीनों में से एक लड़का कमरे में मौजूद लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा है। इसके बाद वे लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है।
दूसरे वीडियो में यह दिखाया गया
लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां, पहले से एक लड़की मौजूदा होती है। साथ ही शॉट का एक शीशी भी रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे।
ट्विटर यूजर्स कर रहे ये टिप्पणियां
शॉट के इन दोनों ही वायरल वीडियोज का सोशल पर खूब विरोध हो रहा है। लोग ट्विटर पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह विज्ञापन रेप को प्रमोट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'विज्ञापन के लिए कुछ तो नियम होने चाहिए। शॉट डियो विज्ञापन वास्तव में घृणित है। हालांकि, मुझे पता है कि यह एक विज्ञापन है और ऐसा नहीं होगा। लेकिन एक पल के लिए मुझे जो डर लगा, वह असली था। लाखों महिलाओं के डर पर एक विज्ञापन बनाना जाना खतरनाक है।'
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस तरह के विज्ञापन कैसे अप्रूव हो जाते हैं। यह बीमार मानसिकता वाला और घृणित विज्ञापन है। विकृतियों से भरा हुआ? शॉट का यह दूसरा गंदा विज्ञापन है।'