अब चलेंगे देश के तमाम शहरों में रोपवे, एमपी के 17 के साथ एनएचएलएमएल के पास आए 256 प्रस्तावपवे, एनएचएलएमएल के पास आए 256 प्रस्ताव  

अब तक केवल पहाड़ी इलाकों में चलते थेे, एमपी कई जगहों के काम आवार्ड हो चुके हैं और कई टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

अब चलेंगे देश के तमाम शहरों में रोपवे, एमपी के 17 के साथ एनएचएलएमएल के पास आए 256 प्रस्तावपवे, एनएचएलएमएल के पास आए 256 प्रस्ताव  

नई दिल्ली। देश के तमाम शहरों में रोपवे चलाने की तैयारी है। अब तक रोपवे केवल पहाड़ी इलाकों में चलाए जा रहे थे, लेकिन अब केन्द्र सरकार इन्हें पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ अरबन ट्रांसपोर्ट के विकल्प के रूप में विकसित कर रहा है। यही वजह है कि रोपवे निर्माण करने वाली नेशनल हाईवे आथारिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआई) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लि. को रोपवे निर्माण के लिए 20 राज्यों से 256 प्रस्ताव मिल चुके हैं। एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि इसमें से कई के काम आवार्ड हो चुके हैं और कई टेंडर जारी कर दिए गए हैं। वहीं, तमाम जगहों में सर्वे कराकर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। एनएचएलएमलए के अनुसार अभी तक मिले प्रस्ताव में करीब 20 फीसदी यानी 48 प्रस्ताव उत्तराखंड के मिले हैं। इसके अलावा दक्षिण से लेकर पूर्वोतर तक के लगभग सभी राज्यों से प्रस्ताव मिल चुके हैं। दूसरे नंबर से आन्ध्र प्रदेश से और तीसरे नंबर पर केरल है। मध्य प्रदेश से भी रोपवे के लिए 17 प्रस्ताव  एनएचएलएमएल के पास भेजे गए हैं।