उमा भारती ने डिंडौरी में धावा बोला, कहा- दुकान बंद हो, नही ंतो सारे काम छोड़कर आऊंगी

एक स्कूल के पास स्थित है दुकान, कुछ दूरी पर नगर परिषद ने विशाल तिरंगा स्थायी रूप से फहराया है

उमा भारती ने डिंडौरी में धावा बोला, कहा- दुकान बंद हो, नही ंतो सारे काम छोड़कर आऊंगी

डिंडौरी। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पूरे फॉर्म में हैं। वो शराबबंदी का संकल्प ले चुकी हैं और ताबड़तोड़ तरीके से अपने अभियान में लगी हुई हैं. आज उन्होंने डिंडौरी जिले के शहपुरा में धावा बोल दिया. उनके पहुंचने से हड़कंप मच गया. उमा ने यहां बीच शहर में खुली शराब दुकान हटाने का संकल्प लिया. वो बोलीं इसे हटवाने के लिए मैं सारे काम छोड़कर आऊंगी। डिंडौरी जिले के शहपुरा तहसील मुख्यालय में उस वक्त एकदम से हड़कंप मच गया जब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अचानक यहां शराब की एक दुकान पर जा पहुंचीं। ये दुकान शहपुरा तहसील मुख्यालय में नगर के बीचोंबीच सरकारी स्कूल के ठीक पास है। उमा का विरोध इसी बात पर है कि नगर के बीच और वो भी स्कूल के पास शराब की दुकान क्यों है। शराब की इसी दुकान से कुछ दूरी पर नगर परिषद ने विशाल तिरंगा स्थायी रूप से फहराया है। उमा भारती का कहना है इस शराब दुकान को बंद करने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने भी निर्देश दिए थे,,लेकिन सीएम के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। उमा भारती ने सख्त लहजे में कहा यह शराब दुकान सारे नियम कायदों का उल्लंघन कर रही है। शराब दुकान से स्कूल की दूरी 50 मीटर से भी कम है तो वहीं कुछ ही दूरी पर तिरंगा ध्वज भी है। इसलिए यह दुकान हर हालत में बंद हो जाना चाहिए. नही तो मैं खुद सारे काम छोड़कर यहां आ जाऊंगी।