मध्य प्रदेश में हुए कथित पोषण आहार घोटाले में विपक्ष लामबंध, अब AAP की एंट्री.

विपक्ष का आरोप है कि “पोषण आहार योजना के तहत करीब साढ़े 49 लाख रजिस्टर्ड बच्चों और महिलाओं को पोषण आहार दिया जाना था। लेकिन करोड़ों रूपये का यह सरकारी राशन काग़ज़ में तो चढ़ा है। यह भी बताया गया है कि ट्रकों में भर राशन पहुंचा दिया गया। लेकिन जांच में पाया गया कि जिन ट्रकों के नंबर बताए गए थे वो दरअसल मोटरसाइकिल, ऑटो, कार, टैंकर के थे।”

TLS ग्वालियर:- प्रदेश में पोषण आहार घोटाले (M P Food Scam) को लेकर अब विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए गए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री सीधे इस विभाग को देख रहे हैं। ऐसे में पोषण आहार घोटाले (Nutrition Food scam) के नाम पर सीएम को घेरने की तैयारी की जा रही है ग्वालियर में आम आदमी पार्टी द्वारा आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पोषण आहार घोटाले मैं लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया आम आदमी पार्टी का कहना है कि केवल 8 जिलों की ऑडिट में 110 करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है ऐसे में अगर प्रदेश के सभी जिलों का ऑडिट कराया जाए तो यह राशि हजारों करोड़ में होगी जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह जिम्मेदार हैं अतः इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए जिससे इस महा घोटाले की सच्चाई निकल कर सामने आ सके। फूल बाग पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। और प्रदेश की शिवराज सरकार (CM Shivraj Singh Chauhan) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।