मलयाली ऐक्ट्रेस अंबिका राव की मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

अंबिका राव की कोरोना के बाद बिगड़ी हालत, चल रहा था इलाज 58 वर्षीय Ambika Rao एर्नाकुलम के एक हॉस्पिटल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि कोरोना होने के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

मलयाली ऐक्ट्रेस अंबिका राव की मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
अंबिका राव के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बेटों राहुल और सोहन का रो-रोकर बुरा हाल है। अंबिका राव के निधन पर साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

28 जून 22। बंगाली, उड़िया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिन से एक के बाद एक शॉकिंग खबरें आ रही हैं। अब तक इन इंडस्ट्री के कई ऐक्टर्स मौत को गले लगा चुके हैं। हाल ही मलयाली ऐक्टर एनडी प्रसाद की लाश कोच्चि में कलामसेरी में उनके घर के बाहर एक पेड़ पर लटकी मिली। पुलिस इस केस की जांच में लगी है और अब इसी बीच मलयाली ऐक्ट्रेस और असिस्टेंट डायरेक्टर अंबिका राव का निधन हो गया है। फिल्म Kumbalangi Nights के लिए जानी जाने वालीं अंबिका राव का 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।

अंबिका राव की कोरोना के बाद बिगड़ी हालत, चल रहा था इलाज
58 वर्षीय Ambika Rao एर्नाकुलम के एक हॉस्पिटल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि कोरोना होने के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। अंबिका राव ने 2002 में फिल्म 'कृष्ण गोपालकृष्ण' से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर एंट्री की थी। 2 दशक लंबे करियर में अंबिका राव ने ममूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन और दिलीप जैसे स्टार्स की कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, इंडस्ट्री में शोक
अंबिका राव के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बेटों राहुल और सोहन का रो-रोकर बुरा हाल है। अंबिका राव के निधन पर साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।