MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, मुकुल वासनिक की जगह जेपी बने स्टेट इंचार्ज

MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, मुकुल वासनिक की जगह जेपी बने स्टेट इंचार्ज
माना जा रहा है कि जेपी अग्रवाल के पदभार ग्रहण करते ही अब संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव संभव है। जयप्रकाश अग्रवाल का लंबा राजनीतिक कैरियर और अनुभव रहा है। वे चार बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

8 सितंबर 22।    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस बड़े स्तर पर संगठनात्मक बदलाव (Preparation for large-scale organizational change in Congress)करने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत गुरुवार को स्टेट इंचार्ज के पद से हुई। शीर्ष नेतृत्व ने मुकुल वासनिक को इस पद से हटा दिया है। मुकुल वासनिक की जगह अब दिल्ली कांग्रेस के नेता जेपी अग्रवाल (Delhi Congress leader JP Agarwal)मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी होंगे। हालांकि, मुकुल वासनिक AICC महासचिव बने रहेंगे।

मुकुल वासनिक पिछले 2 साल से मध्य प्रदेश के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे। साल 2020 में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने दीपक बावरिया को हटाकर मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया था। मुकुल वासनिक गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि, चुनाव पूर्व मुकुल वासनिक को हटाने के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

माना जा रहा है कि जेपी अग्रवाल के पदभार ग्रहण करते ही अब संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव संभव है। जयप्रकाश अग्रवाल का लंबा राजनीतिक कैरियर और अनुभव रहा है। वे चार बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। अग्रवाल को गांधी परिवार का भी बेहद करीबी माना जाता है। साल 2013 में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था।