केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, pilot समेत 7 की मौत

केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, pilot समेत 7 की मौत
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पायलट की पहचान मुंबई के कैप्टन अनिल के रूप में हुई है। इसके मरने वालों में तीन गुजरात और तीन साउथ के हैं।सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे को लेकर दुख जताया है।

18 अक्टूबर 22। उत्तराखंड में आज यानी मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे। इस हादसे में सभी सवार लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर में सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।

बताया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हुआ है। जहां पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम जाने वाला पुराना रास्ता था। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में शामिल हेलीकॉप्टर ‘आर्यन एविएशन’ द्वारा संचालित किया जा रहा था। नागर विमानन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन केदारनाथ से लौट रहा था और संभवत: खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पायलट की पहचान मुंबई के कैप्टन अनिल के रूप में हुई है। इसके मरने वालों में तीन गुजरात और तीन साउथ के हैं।

उत्तराखंड नागरिक उडडयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे को लेकर दुख जताया है।