ED : राहुल ने कहा - इतना नहीं लिख सकता, आप लिखिए, साइन कर दूंगा
नेशलन हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर ईडी के सामने पेश हुए हैं। सुबह करीब 11 बजे से उनसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी को तीन बार ईडी पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
20 जून 22। दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज चौथे दौर की पूछताछ हो रही है। वहीं दूसरी ईडी की इस कार्रवाई और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर रहे हैं। वहीं कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस आज के आयोजन को देशव्यापी प्रदर्शन बता रही है।
आज पूछताछ में क्या हुआ?
आज करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी से मैराथन पूछताछ जारी है। इससे पहले ED की टीम राहुल गांधी से 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं, जबकि दो आरोपियों ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है। ईडी राहुल गांधी के जवाब से असंतुष्ट है। इसलिए उनके साथ हो रही पूछताछ की रिकॉर्डिंग और एक एक दस्तावेज बड़े ध्यान से संभाले जा रहे हैं।
'इतना नहीं लिख सकता, आप लिखिए फिर मैं…'
ईडी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अब लिख कर जवाब नहीं दे रहे हैं। राहुल गांधी ने आज पूछताछ के दौरान कहा कि इतना नहीं लिख सकता इसलिये सवाल टाइप होने के बाद राहुल गांधी जो जवाब दे रहे हैं उसे टाइप किया जा रहा है। जो टाइप किया जा रहा है उसमें भी वो लगातार फेरबदल करवाते रहते हैं। सवालों के जवाब देने में भी राहुल गांधी काफी समय लगा रहे हैं। आज उन्होंने पहले कुछ लाइनें लिखी फिर अचानक उन्होंने कहा कि वो इससे ज्यादा नहीं लिख सकते फिर उन्होंने एक अधिकारी से कहा कि आप लिखिये और मैं उसे पढ़ने के बाद साइन कर दूंगा।
राहुल का लिखित जवाब देने से इनकार
राहुल गांधी से 3 दिन की पूछताछ में अब तक सिर्फ 50% सवाल ही पूछे जा सके हैं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में ED अफसर उनके जवाबों से असंतुष्ट हैं। पूछताछ में राहुल ने यंग इंडिया लिमिटेड को नो प्रॉफिट नो लॉस वाली कंपनी बताया। ED अधिकारियों ने सामाजिक कार्यों को गिनाने को कहा, जो इस कंपनी के जरिए किए गए। कई सवालों को वो सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे हैं।
राहुल को मिला प्रियंका का साथ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने आज प्रियंका गांधी वाड्रा उनके आवास पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने वकीलों से इस केस को लेकर चर्चा की है। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के समर्थक को अपनी कार में लिफ्ट दी। राहुल को ED ऑफिस में छोड़ने के बाद प्रियंका जंतर-मंतर की ओर रवाना हुईं। जहां उनकी पार्टी नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल के खिलाफ ED जांच के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। गौरतलब है कि जब राहुल गांधी से पहली बार पूछताछ हुई थी तब उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने उनके समर्थन में लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखा था।
पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का धरना
राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना जारी है। जंतर मंतर पर सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद समेत कई नेता मौजूद हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि आज का प्रदर्शन ईडी की मनमानी और केंद्र की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ स्कीम दोनों के खिलाफ है।