साइंस कॉलेज का सीमांकन: व्यापमं व्हिसल ब्लोअर की बुलडोजर मामा से भूमाफिया के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की अपील

सीमांकन और नामांतरण के अभाव में कॉलेज की जमीन पर बाउंड्री नही हो पाई

साइंस कॉलेज का सीमांकन: व्यापमं व्हिसल ब्लोअर की बुलडोजर मामा से भूमाफिया के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की अपील

ग्वालियर। साइंस कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में  जब Theleadstory.in ने व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने साइंस कॉलेज एवं हरिशंकरपुरम स्थित तीन स्कूल और लगभग बाईस अन्य संपत्ति के मालिकों  को नोटिस भेजा है। गौरतलब बात ये है कि वर्ष 1850 में मध्य भारत शासन ने 74 बीघा  6 बिस्वा जमीन अधिग्रहित करके तत्कालीन विक्टोरिया कॉलेज को आवंटित की थी, लेकिन सीमांकन और नामांतरण के अभाव में उक्त जमीन पर बाउंड्री नहीं हो पाई। व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने TLS को बताया कि जिला प्रशासन ने साइंस कॉलेज एवं हरिशंकरपुरम स्थित तीन स्कूल और लगभग बाईस अन्य संपत्ति के मालिकों को नोटिस भेजा है। बाउंड्री नही हो पायी, इस मुद्दे पर आशीष ने जोर देकर कहा कि भूमाफ़िया ने इसका फायदा उठाकर  फर्जी दस्तावेजों एवं TNCP अनुमति के कॉलोनी बनाकर आमजन को बेच डाली। अब उन निर्दाेष लोगों को भुगतान करना होगा। चतुर्वेदी ने पुनः बताया कि रामश्री स्कूल, ECS Bagless स्कूल और 7 Eye स्कूल का अधिकतर भाग शासकीय भूमि पर बना है पर  प्रशासन मौन है। ऐसी स्थिति में बुलडोजर मामा से ही जनता को ठगने वाले भूमाफिया के खि़लाफ़ NSA जैसी  सख्त कार्यवाही की उम्मीद की जा सकती है। इस मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि वर्ष 2017 में भी सीमांकन हुआ था, लेकिन भूमाफिया ने उस पर अमल नहीं होने  दिया, लेकिन इस बार प्रशासन के तेवर सख्त दिख रहे हैं।