सराफा कारोबारी से 20 लाख की लूट का 12 दिन बाद हुआ पर्दाफाश , 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का माल बरामद

23 जनवरी को सेवानगर के पास गोली चलाकर हुई थी लूट की वारदात

सराफा कारोबारी से 20 लाख की लूट का 12 दिन बाद हुआ पर्दाफाश , 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का माल बरामद
संवाददाताओं से चर्चा करते हुये आइ जी अनिल शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं आरोपीयों को पकडने वाली टीम-

ग्वालियर। शहर में 12 दिन पहले  पडाव थाना क्षेत्र के सेवानगर के पास गत 23 जनवरी को हुई सर्राफा व्यापारी के साथ लूट का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए, जहां दो आरोपियों को पकडा है, वहीं आरोपियों के कब्जे से सौ ग्राम सोना और 700 तोला चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।  लूट के शेष तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। ग्वालियर संभाग के आईजी अनिल शर्मा, एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि उपनगर  ग्वालियर के  किलागेट पर ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले शैलेन्द्र गोयल लगभग 8 बजे अपने दो पहिया वाहन से द्वारिकापुरी  स्थित अपने घर  जा रहे थे, तभी ख्वाजा खानून दरगाह के पास अंधेरे में तीन दोपहिया वाहनों से आये अज्ञात बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर कट्टा दिखाकर हवाई फायर कर व्यापारी के पिट्ठू बैग को छीन लिया और भाग निकले।

 आईजी के चार्ज लेने के एक दिन बाद ही हुई वारदात
आईजी के चार्ज लेने के एक दिन बाद ही हुई इस घटना को पुलिस ने चेलेंज के रूप में लिया और लगभग पांच टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस को प्रथम दृष्टया कोई सुराग नहीं मिला। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार बदमाशों पर दस हजार और उसके बाद आईजी अनिल शर्मा ने इनाम बढ़ाकर 25 हजार कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया एवं सीएसपी ग्वालियर  नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच तथा थाना पड़ाव की टीमों के द्वारा उक्त सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना में आये तकनीकी साक्ष्यों का सूक्ष्मता से विश्लेषण करने पर घटना में संलिप्त संदेहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।

आरोपियों के पास से सौ ग्राम सोने के जेवरात और 700 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद
पुलिस टीमों द्वारा संदेहियों को घरों पर तलाश करने पर सभी संदेही अपने घरों से गायब मिले। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लूट की घटना में वांछित दो आरोपी जलालपुर तिराहे के पास देखे गये हैं। जिस पर से क्राइम ब्रांच व थाना पड़ाव की टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहां पर दो संदेही एक मोटरसायकिल पर खड़े हुए दिखे, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों अंकित जादौन और विवेक गौर ने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया, साथ ही अपने हिस्से में मिले आभूषणों को अपने-अपने घर पर छिपाकर रखना बताया, जिसे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से सौ ग्राम सोने के जेवरात और 700 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये। वहीं अपराध करने में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि इस घटना को कारित करने में छह लोग थे। घटना के बाद हम लोग द्वारा सुमावली मुरैना के पास डांग में पहुंचकर लूटे गये माल का आपस में हिस्सा बांट किया। पकडे गये एक आरोपी पर पूर्व से आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्व हैं। वह जयपुर राजस्थान में साढे तीन माह बंद भी रहा है। उक्त लूट की घटना में अभी चार आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना में लूटा गया शेष माल बरामद किया जाएगा।

आईजी ने बताया 25 वर्ष के हैं सभी बदमाश, पूछताछ जारी है 
आईजी ने बताया कि सभी बदमाश बीस से 25 वर्ष उम्र के हैं। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ कर अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना, क्राईम ब्रांच टीम-उप निरीक्षक  नरेन्द्र सिसौदिया, नितिन छिल्लर, सहायक उप निरीक्षक  राजीव सोलंकी, राजकुमार राजावत, पधान आरक्षक  कमल कौषिक, रामबाबू, मनोज एस, चन्द्रवीर गुर्जर, जितेन्द्र तोमर, भगवती सोलंकी, नरवीर राणा, आरक्षक आशीष शर्मा, अरूण पवैया, गौरव आर्य, देववृत, राहुल यादव, रामवीर, रूपेष शर्मा, प्रमोद शर्मा, विद्याचरण, सोनू परिहार थाना पड़ाव टीम-उप निरीक्षक मोहित यादव, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, संजीव घनघौरिया, महेन्द्र शाक्य, अरूण मिश्रा, आरक्षक शैलेष परमार, रविन्द्र गुर्जर, शैलू खन्ना, मोहित दुबे, लोकेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।