पुलिस ने ग्वालियर मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या के दोषी को पकड़ा
ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के भंवरपुरा इलाके में स्थित एक मंदिर पर रहने वाले महंत गरीब दास की हत्या का 5 महीने बाद राज खुला है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है ।उसके कब्जे से लूटी गई 10 हजार में से दो हजार रुपए की नकदी मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किया है ।पता चला है कि बाबा गरीबदास का छोटा सा हनुमान जी का मंदिर बसोटा तिराहे के पास में था। यहां इमलिया का रहने वाला देवेंद्र रावत अक्सर आया जाया करता था और बाबा के संग गांजे की चिलम लगाता था। 27 मई को भी देवेंद्र रावत बाबा के पास आया था दोनों ने देर रात तक चिलम पी ।इसके बाद बाबा के पास कुछ नकदी देवेंद्र को दिखाई दी। इसके बाद देवेंद्र की नियत बदल गई उसने बाबा का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और 10 हजार रुपए की नगदी मोबाइल लेकर फरार हो गया।
खास बात यह है उसने 5 महीने से लूट गया मोबाइल भी बंद कर रखा था और इसे किसी अन्य युवक को दे दिया था जैसे ही उसे युवक ने मोबाइल में सिम एक्टिवेट की इसके बाद ही बाबा के मोबाइल की लोकेशन पुलिस की सर्विलांस टीम को मिल गई और उन्होंने हिमालय किराए के पास से आरोपी को विस्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से दो हजार रुपए की नगदी और मोबाइल सहित आने सामान बरामद किया है ।आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर