कांग्रेस ने ग्वालियर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया

कांग्रेस ने ग्वालियर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया

ग्वालियर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने कांग्रेस ने एक बार फिर अपने पुराने कार्यकर्ता सुनील शर्मा पर भरोसा जताया है ।देर रात कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद शुक्रवार सुबह से ही कांच मिल स्थित सुनील शर्मा के आवास पर समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। उन्होंने स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है ।मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि ग्वालियर की जनता विश्वास घात करने वालों को इस बार अच्छा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की जनता न तो किसी को धोखा देती है न ही धोखा देने वाले को क्षमा करती है। जिस तरह से 2020 में लोकतंत्र को चुराया गया, यह सब जनता देख रही है और आने वाले चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब देगी।  कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के सामने वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि क्षेत्र की जनता और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है ।इसलिए जल्द ही परिणाम लोगों के सामने होगा। क्षेत्र के पिछड़ेपन को मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से झूठे विकास के वादे किए गए और सड़क बिजली पानी गंदे पानी की समस्या के नाम पर लोगों से वोट लिए गए वह समस्या जस की तस है ।इसका उदाहरण हमारे सामने है कि हमारे बीच का एक युवा पत्रकार खुले गटर के कारण उसमें गिरकर असमय काल के गाल में समा गया। इसलिए अब जनता विश्वास घात करने वालों को कडा़ सबक सिखाएगी।
बाइट-सुनील शर्मा,कांग्रेस प्रत्याशी