कंजरों के डेरे से हाथ भट्टी की 180 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 3 लोहे की भट्टी की जब्त

ग्वालियर पुलिस ने लगभग पद्रंह हजार लीटर गुड़ लहान को मौके पर किया नष्ट

कंजरों के डेरे से हाथ भट्टी की 180 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 3 लोहे की भट्टी की जब्त

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाना करहिया क्षेत्रांर्तगत ग्राम चमेली का चक दुबही, लालडाड़ा व कटना चक क्षेत्र में कंजरों के डेरे पर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना करहिया पुलिस को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी करहिया उनि. अजय सिंह सिकरवार ने मय थाना बेलगढा, चीनौर, आरोन, भितरवार व थाना डबरा देहात के बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान ग्राम चमेली का चक दुबही, लालडाड़ा व कटना चक क्षेत्र में स्थित कंजरों के डेरे पर दबिश देकर तीन अलग-अलग स्थानो से लगभग 15 हजार लीटर गुड़ लहान जब्त कर नष्ट किया गया। पुलिस टीम ने दबिश के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से 3 लोहे की भटिट्यां कीमती 30 हजार रुपए एवं कुल 180 लीटर हाथ भट्टी से बनी अवैध देशी कच्ची शराब कीमती लगभग 18 हजार रुपये की जब्त कर थाना करहिया मे अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।