कानून का अच्छा ज्ञान होने पर ही विवेचक आरोपी को न्यायालय से सजा दिला सकते हैं: एसएसपी

 ग्वालियर रेंज अजाक पुलिस द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

कानून का अच्छा ज्ञान होने पर ही विवेचक आरोपी को न्यायालय से सजा दिला सकते हैं: एसएसपी

ग्वालियर। ‘‘कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमीनार के अंतिम दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाना चाहिए। विवेचक को रिपोर्ट दर्ज करते समय अपने आप को पीड़ित के स्थान पर रखकर रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पीड़ि़त व्यक्ति से संवेदनशीलता से बात करें और विवेचक को नियम कानूनों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए, आपको कानून की जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतने ही अच्छे से आप कार्य कर पायेंगे तथा आरोपी को न्यायालय से सजा दिला पाएंगे। पुलिस अधीक्षक, अजाक रेंज ग्वालियर पंकज पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को डिजीटल साक्ष्य एकत्रित करने तथा प्रकरण के निकाल में उनके महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। सेमीनार में डॉ. सार्थक जुगलान, एचओडी फोरेंसिक मेडिसिन, गजराराजा मेडीकल कॉलेज ग्वालियर द्वारा पीएम रिपोर्ट व एमएलसी को कैसे पड़े तथा चोटों के बारे में अपना व्याख्यान दिया गया। उनके द्वारा घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन कैसे संकलित करें इस संबंध में भी उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बताया गया। सेमीनार के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों के लिये टेस्ट का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को एसएसपी ग्वालियर द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सेमीनार में आये समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।