बेसहरा युवती को परिचित युवक ने हमदर्दी दिखाकर पहले विश्वास जीता फिर दुष्कर्म किया।
पिता के निधन के निधन के बाद वह बेसहरा हो गई तो उसके परिचित रामू उर्फ योगेश गोयल निवसी सिंहपुर गली नंबर दो ने हमदर्दी दी और मदद करने का वादा किया। अकेली होने पर वह उसकी मदद लेने को तैयार हुई तो एक दिन योगेश कोल्डड्रिंक लेकर आया, जिसे पीते ही वह अचेत हो गई और अचेत अवस्था में उसने उसके साथ गलत काम किया और उसके फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत संबंध बनाता रहा।
TLS:- पिता की मौत के बाद बेसहरा हुई युवती को परिचित युवक ने हमदर्दी दिखाकर विश्वास जीता और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने पीडि़ता के फोटो और वीडियो बना लिए। घटना के बाद आरोपी ने शादी का वादा कर शोषण किया और व्यवसाय करने के लिए जेवर भी ले लिए। जब पीडि़ता ने शादी की कहा तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। अब जब पीडि़ता ने एक अन्य युवक से शादी कर ली तो आरोपी वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। धमकी व शोषण का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झांसी रोड थाना क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत की है कि वर्ष 2010 में उसकी मां का निधन तथा 2019 में पिता का निधन हो गया था। पिता के निधन के निधन के बाद वह बेसहरा हो गई तो उसके परिचित रामू उर्फ योगेश गोयल निवसी सिंहपुर गली नंबर दो ने हमदर्दी दी और मदद करने का वादा किया। अकेली होने पर वह उसकी मदद लेने को तैयार हुई तो एक दिन योगेश कोल्डड्रिंक लेकर आया, जिसे पीते ही वह अचेत हो गई और अचेत अवस्था में उसने उसके साथ गलत काम किया और उसके फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत संबंध बनाता रहा जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो योगेश ने घर पर ही मांग में सिंदूर भरकर शादी करना बताया और समय आने पर समाज के सामने शादी का वादा किया। इसके बाद वह उसे अपने घर भी ले गया, और बेरोजगार होने की बात बोल कर व्यवसाय के नाम पर उससे उसकी मां के जेवर ले गया ।दो साल शोषण करने के बाद आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि योगेश द्वारा शादी करने से इनकार करने पर उसने एक अन्य युवक से शादी कर ली तो अब आरोपी उसे परेशान कर रहा है और जबरन होटल जाने के लिए दबाव बनाता है और धमकी देता है कि वह उसके फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। जिससे तंग आकर वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।