कलेक्टर ने बताया- ग्वालियर में कल से 6 जगह लगेगी कोरोना वैक्सीन

सफाईकर्मी को लगेगी पहली वैक्सीन, पहले चरण में 1600 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी

कलेक्टर ने बताया- ग्वालियर में कल से 6 जगह लगेगी कोरोना वैक्सीन

ग्वालियर। ग्वालियर में कल से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का काम शुरू होगा यह जानकारी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में 16 जनवरी को 6 स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए कोरोना बैक्सीन लगाई जाएगी। इस हेतु गुरूवार को ग्वालियर जिले के लिये संभागीय स्वास्थ्य कार्यालय से 15360 डोज प्राप्त हो गये हैं। पहले सप्ताह में 1600 स्वास्थ्य कर्मचारियों को ऑनलाइन सूचना के माध्यम से टीकाकरण हेतु बुलाया जायेगा। प्रथम डोज के बाद दूसरा डोज 28 दिन बाद लगया जायेगा। ग्वालियर में यह बैक्सीन जिन 6 स्थानों पर लगाई जायेगी, उनमें जेएच मेडिकल कॉलेज ग्वालियर, जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल अस्पताल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, एयरफोर्स ग्वालियर तथा एमएच मुरार ( मिलिट्री हॉस्पीटल मुरार ) शामिल हैं। ये टीके मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को छोडकर लगाये जाएंगे। पत्रकारवार्ता में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त अभियान की जिला प्रशासन के निर्देशन में संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, किसी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के बाद अन्य फ्रन्टलाइन वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। क्रमशः 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों एवं उसके बाद 50-60 वर्ष के बीमार, जिनमें शुगर , हार्ट या किडनी एवं अन्य गंभीर बीमारी है। इसके बाद अन्य लोगो को यह वैक्सीन लगाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने आमजन से अपील की है कि कोविन पोर्टल में पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य सेवा प्रदाता सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित स्थान एवं तिथि को कोविड टीका अवश्य लगवायें एवं शेष नागरिकों के लिये शासन से निर्देश प्राप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी।