भगवान  परशुराम के जन्म उत्सव पर पालकी चल समारोह निकाला गया

भगवान  परशुराम के जन्म उत्सव पर पालकी चल समारोह निकाला गया

भगवान  परशुराम के जन्म उत्सव पर पालकी चल समारोह निकाला गया. यह चल समारोह नई सड़क प्राचीन परशुराम मंदिर से होते हुए मुख्य मार्गों से सनातन धर्म मंदिर पर पहुंचा हजारों की संख्या में जनसैलाब देखने को मिला जहां भगवान परशुराम के भक्तों द्वारा भगवान के परशुराम  जयकारों पूरा इलाका गूंज उठा. चल समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर. महापौर ग्वालियर डॉक्टर श्रीमती शोभा सिकरवार पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर  पूर्व कैबिनेट मंत्री
अनूप मिश्रा  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त घनश्याम पिरोनिया भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर  एवं ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक  परशुराम पालकी समारोह में सम्मिलित हुए परशुराम पालकी चल समारोह का सभी जगह विधिवत मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत हुआ.
बाइट,,,, अतुल पांडे, विप्र बंधु