15 साल से फरार 5 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाश के पास से 1 देशी कट्टा व 3 जिंदा राउण्ड भी किए जब्त

15 साल से फरार 5 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व इनामी बदमाशोंकी धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डौतिया द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को फरारी व इनामी बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेष तोमर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आनंद वाजपेयी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजौली के हत्या के प्रकरण में फरार 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे देखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी द्वारा मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त फरारी इनामी बदमाश को घर दबोच लिया गया। पकड़े गये बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा व 3 जिंदा राउंड बरामद हुए जिन्हे विधिवत जब्त किया गया। गिरफ्तार बदमाश थाना बिजौली के हत्या के प्रकरण में विगत 15 सालों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।