मोदी...मोदी...मोदी के नारों से गूंज उठा पूरा सदन, वित्त मंत्री ने पेश किया जम्मू-कश्मीर का बजट

रूस-यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

मोदी...मोदी...मोदी के नारों से गूंज उठा पूरा सदन, वित्त मंत्री ने पेश किया जम्मू-कश्मीर का बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत में सदन में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया। बजट पेश होने के पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार लोकसभा पहुंचे तो पूरा सदन मोदी-मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। संसद के बजट सत्र में कांग्रेस, माकपा, आरएसपी, वाईएसआरसीपी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और रूस के साथ संघर्ष के चलते यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों के मेडिकल एजुकेशन को लेकर चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने और रूस-यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। लोकसभा ने सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन तीन पूर्व सदस्यों एस सिंगरावाडिवेल, एचबी पाटिल और हेमानंद विस्वाल के निधन पर शोक प्रकट किया। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑस्ट्रिया के संसदीय दल के विशेष दीर्घा में मौजूद होने की जानकारी दी। बिरला ने बताया कि ऑस्ट्रिया का संसदीय दल आज लोकसभा की कार्यवाही देखने पहुंचा है और इस समय विशेष दीर्घा में है। उन्होंने ऑस्ट्रियाई संसदीय दल का स्वागत किया। 13 सदस्यीय ऑस्ट्रियाई संसदीय दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के न्यौते पर आया है।