इमरान सरकार की कुर्सी पर संकट: पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयार की
बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर लिखा कि अधिकतर विपक्षी पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में हैं, इमरान सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी छिनने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने मिलकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। विपक्ष ने दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इमरान खान की सरकार गिर जाएगी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान डेवलपमेंट मूवमेंट नामक गठबंधन बनाया है। गठबंधन के नेता फजलुर रहमान ने कहा है कि हमने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। सरकार को समर्थन दे रहे कुछ नेता भी हमारे संपर्क में हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर इमरान खान पर जोरदार हमला बोला है। भुट्टो ने लिखा कि अधिकांश विपक्षी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में हैं। इमरान सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। जल्द ही संसद भी सरकार में अपना विश्वास खो देगी।