3 चोर गिरफ्तार, चोरी के 95 हजार रुपए भी बरामद

झांसी रोड थाना पुलिस को मिली सफलता

3 चोर गिरफ्तार, चोरी के 95 हजार रुपए भी बरामद

ग्वालियर।  झांसी रोड थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी रोहित चव्हाण पुत्र अरविंद उम्र 22 साल निवासी कबूतर की हाट माधोगंज की रिपोर्ट पर से थाना झांसी रोड में चोरी का अपराध क्रमांक 32/2022 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु घटना स्थल व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इस मामले में में 12 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त  होने पर थाना प्रभारी झांसी रोड संजीव नयन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताए स्थान डीडी नगर से एक संदिग्ध चोर को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी से विवेचना में दौरान चोरी की घटना के संबंध में प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा  19 जनवरी को थाना झांसी रोड क्षेत्र में हुई चोरी की घटना अपने अन्य साथियों की मदद से कारित करना स्वीकार किया। जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने अन्य साथीगणों के साथ चोरी की थी, जिसके संबंध में कंपनी के पूर्व मैनेजर द्वारा कंपनी के एप के माध्यम से षड्यंत्र पूर्वक घटना दिनांक को मुझेे बताया कि आज ऑफिस में कोई नहीं है, तुम चोरी कर लेना। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों से चोरी गए रुपए 1,60,00 रुपए में से 95,000 रुपए जब्त किए गए। जिसमें एक आरोपी से 40000 रुपए एवं दूसरे आरोपी से 35000 रुपए तथा तीसरे से 20000 रुपए जब्त कर तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की शेष रकम के संबंध में आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक संजीव नयन शर्मा, उपनिरीक्षक चेतन यादव सहायक उनि राजकुमार शर्मा, आरक्षक संदीप आरक्षक सुनील, आरक्षक दिलीप धाकड़, आरक्षक रामकेश गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।