मुरैना की 24 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया.
मुरैना की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसी के गांव के एक युवक द्वारा युवती को ग्वालियर बुलाकर जनक गंज इलाके के मुर्गी फार्म पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया बाद में जब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो पीड़ित युवती ने जनक गंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि मूल रूप से मुरैना की रहने वाली युवती ग्वालियर के गोल पहाड़िया इलाके में अभी किराए पर रह रही है उसकी दोस्ती मुरैना जिले के निवासी युवक से थी और युवक ने उसे शादी का झांसा देकर झांसे में लिया और उसके साथ गलत काम किया अब आरोपी युवती से शादी करने से भी इनकार कर रहा है ऐसे में पीड़ित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
बाईट,,, गजेंद्र वर्धमान एडिशनल एसपी