थाटीपुर पुलिस ने चेकिंग में दो वाहन चोरों को पकड़ा है।
थाटीपुर पुलिस ने चेकिंग में दो वाहन चोरों को पकड़ा है। चोरों के पास से चोरी के छह वाहन बरामद हुए हैं। यह लोग शहर से गाड़ियां चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में महज 5 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे।
थाटीपुर पुलिस ने चेकिंग में दो वाहन चोरों को पकड़ा है। चोरों के पास से चोरी के छह वाहन बरामद हुए हैं। यह लोग शहर से गाड़ियां चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में महज 5 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। चोरी करने के बाद यह लोग पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर देते थे। इसके कुछ दिन बाद गाड़ियां ले जाते थे और ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे। कुछ एजेंट भी इनके संपर्क में थे। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि नदीपार टाल स्थित मरघट रोड पर चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। एक बाइक पर दो युवक आ रहे थे। इन्होंने जैसे ही पुलिस को देखा तो गाड़ी घुमाई। इन पर संदेह हुआ तो इनका पीछा किया गया। इनको पीछा कर पकड़ लिया गया। जब इन्हें थाने लाकर पूछताछ की और गाड़ी के कागज मांगे तो जो रजिस्ट्रेशन कार्ड था वह दूसरी गाड़ी का निकला। पूछताछ करने पर गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में इन्होंने छह गाड़ियां चोरी करना स्वीकार की। पकड़े गए चोरों के नाम विकास पुत्र रामसेवक कुशवाह निवासी गांधी नगर, विजय पुत्र अर्जुन वाल्मीक निवासी लक्ष्मणपुरा हैं।