हुंडी कांड: पुलिस की जांच से नाराज व्यापारियों को मिला गृहमंत्री का सहारा

व्यापारियों ने पुलिस द्वारा हुंडी कांड मामले में की जा रही देरी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिकायत की और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की 

हुंडी कांड: पुलिस की जांच से नाराज व्यापारियों को मिला गृहमंत्री का सहारा

ग्वालियर। चर्चित हुंडी कांड में अभी तक पुलिस की जांच से असंतुष्ट व्यापारियों को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सहारा मिला है। कल एक कार्यक्रम में ग्वालियर आए गृहमंत्री से व्यापारियों ने बातचीत की तो गृहमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मैं इस मामले में कार्रवाई करवाऊंगा। इस मामले की सबसे पहले शिकायत करने वाले व्यवसाई दिलीप पंजवानी ने द लीड स्टोरी से बात करते हुए बताया कि गत दिवस प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा में सभी व्यापारियों ने पुलिस द्वारा हुंडी कांड मामले में की जा रही देरी को लेकर शिकायत की और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की, जिस पर गृहमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं इस मामले में जल्दी कार्रवाई करवाऊंगा। यही बात दूसरे शिकायतकर्ता दाल बाजार प्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल ने भी कही और उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के आश्वासन पर अभी हम फिलहाल चुप हैं, लेकिन यदि जल्दी ही हमें न्याय नहीं मिला तो हम बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं। गृहमंत्री से मुलाकात के समय   दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव राजेश बांदिल, दीपक बंसल, नंदलाल जैसवानी, बंटी अग्रवाल आदि व्यापारी भी मौजूद थे।