दो बुजुर्ग बन गए ठग, सोने का नकली बिस्किट थमाकर ठग लेते थे सोने के मंगलसूत्र

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व राजस्थान में ठगी की एक दर्जन वारदातों को दिया अंजाम

दो बुजुर्ग बन गए ठग, सोने का नकली बिस्किट थमाकर ठग लेते थे सोने के मंगलसूत्र

उदयपुर। जिला पुलिस ने दो बुजुर्गां को पकड़कर चौंकाने वाली खबर दी है। ये बुजुर्ग देशभर में कई शहरों में घूमकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बिहार के नवादा मिर्जापुर निवासी नवल कुमार और झारखंड के जामताड़ा निवासी अर्जुन प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने उदयपुर में दो महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है। इन्होंने एक उम्रदराज महिला को सोने का नकली बिस्किट थमाकर उससे असली सोने का मंगलसूत्र हड़प लिया। ये दोनों ठग देश के कई राज्यों में इस तरह की ठगी कर चुके हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बुजुर्ग आरोपियों के कोई संतान नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में उदयपुर के सूरजपोल थाने में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था। बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा ठगी का अनूठा मामला सामने आने के बाद उदयपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न होटल और धर्मशालाओं से जानकारियां जुटाना शुरू किया। इस दौरान सूरजपोल इलाके में स्थित एक धर्मशाला में रुके दो व्यक्तियों पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और राजस्थान में इसी तरह ठगी की एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।