चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

मजदूर सेवार्थ पाठशाला  भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा का आयोजन

 चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

ग्वालियर।भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा द्वारा शाखा की ऊर्जावान नारी शक्ति के सहयोग व संयोजन से आज मजदूर सेवार्थ पाठशाला ( सिकंदर कंपू ) पर अध्ययनरत निम्न आय वर्ग व जरूरतमंद श्रमिक परिवारों के लगभग 125 बालक बालिकाओं के बीच चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन व शिक्षा हेतु स्टेशनरी का वितरण किया गया। बच्चों ने ' बालिका विकास में शिक्षा की भूमिका' विषय पर सुंदर चित्र उकेरे और प्रभावशाली स्लोगन लिखे। खुशी, नंदिनी, आकाश, चांदनी, कशिश और यश ने प्रतियोगिता में सबसे सुंदर प्रदर्शन कर अपने अपने ग्रुप में प्रथम पुरस्कार जीते। बालिकाओं की उम्र एवं कक्षा के हिसाब से 6 ग्रुप बनाए गए थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केआरजी कालेज की सेवानिवृत्त प्राचार्या मेजर आशा माथुर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के वरिष्ठ संरक्षक ओपी दीक्षित ने की। मुख्य वक्ता ओम प्रकाश शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, अलका कुशवाहा ,प्रांतीय संयोजक संस्कृति सप्ताह व संजय धवन प्रांतीय संस्कार प्रमुख, सुभाष गुप्ता, प्रांतीय संरक्षक ,मजदूर सेवार्थ पाठशाला के संयोजक भूत पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डेय विशिष्ट रूप से  उपस्थित रहे।
शाखा की ओर से भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ग्वालियर की अध्यक्ष मेघना सिंघल, शशांक मित्तल, कोषाध्यक्ष नीरव सिंघल, नीति अग्रवाल, अरूणिमा गोयल, शिवांगी मित्तल, दुर्गा अग्रवाल, सीमा दुबे, विनती राजपूत एवं कुसुम गुप्ता उपस्थित रहे।शाखा अध्यक्ष मेघना सिंघल ने पाठशाला के संचालकों के अद्भुत समर्पण और सेवा भाव की  प्रशंसा की व भविष्य में भी शाखा की ओर से सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन मेघना सिंघल ने किया एवं आभार शशांक मित्तल ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में राकेश पांडे,नीरज राजपूत अन्य स्वयंसेवी शिक्षिकाएं एवं अन्य समाजसेवी महिलाएं मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को शिल्पा हार वितरित किया गया।