“अतिक्रमण मुहिम में अपने घर मकान खोने वाले आवास हीनों को पट्टे वितरित किए गए”

काफी लंबे समय के बाद सरकार ने आवास विहीनो की सुध ली, पट्टे देने में चार साल लग गए अब देखना ये है कि कॉलोनी कब आकार लेगी और नगर निगम कब उसे विकसित करेगी॥

TLS :- ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारपुर में बनने वाली नई कॉलोनी के लिए आज ग्वालियर के बाल भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लाभान्वित परिवारों को पट्टे वितरित किए गए 2018 में अतिक्रमण मुहिम में अपने घर मकान खोने वाले आवास हीनों को इस कॉलोनी में बसाया जाएगा जिसके लिए आज 220 परिवारों को पट्टा वितरण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया इस कॉलोनी में 5 सैकड़ा से अधिक रह वासियों को बसाया जाएगा और भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा उन्हें ढाई ढाई लाख रुपए की मदद भी मुहैया कराई जा रही है पट्टा वितरण कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने आवास हीन परिवारों को बसाने का जो सपना देखा था। वह पूरा होने जा रहा है इस कॉलोनी में भवन निर्माण के साथ ही शासन द्वारा सामुदायिक भवन प्राथमिक विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जाएगी जिससे यहां रहने वाले सभी परिवार एक बेहतर जिंदगी गुजर बसर कर सकें पट्टा वितरण कार्यक्रम में ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभान्वित परिवार मौजूद रहे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई इस सौगात के लिए धन्यवाद भी दिया। वही कैबिनेट मंत्री दर्जा मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कॉलोनी को बसा कर गरीबों को आवास तो मुहैया कराया ही जा रहा है साथ ही उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।