कोई बोला पिताजी पुलिस में हैं, तो किसी ने कहा अर्जेंट काम से घर से बाहर निकलना पड़ा, लेकिन पुलिस के सामने बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों की एक न चली और चालानी कार्रवाई से भी नहीं बच पाए।

मध्य प्रदेश में बाइक राइडर को हेलमेट लगाना अनिवार्य है, यहाँ तक कि दोपहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.हेलमेट नहीं लगाने पर जुर्माने का प्रावधान है लेकिन इसके बावजूद लोग हेलमेट लगाना शायद अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माने से बचने के लिए तरह तरह के बहाने बनाती है, इधर उधर फ़ोन लगाकर अपना समय बर्बाद करते हैं. आख़िर लोग कब समझेंगे कि ये सब उनके सिर की सुरक्षित के लिये ही किया जा रहा है।

TLS ग्वालियर :- कोई बोला पिताजी पुलिस में हैं, तो किसी ने कहा अर्जेंट काम से घर से बाहर निकलना पड़ा लेकिन पुलिस के सामने बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों की एक न चली और चालानी कार्रवाई से भी नहीं बच पाए। इस दौरान कई वाहन चालक तो पुलिस को चौराहे पर देखी वाहन को दाएं बाएं दौड़ते नजर आए लेकिन पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही और दौड़ दौड़ कर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को पकड़ा गया यह नजारा था ग्वालियर के नदी गेट चौराहे का जहां ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर हेलमेट ना पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया और जो वाहन चालक पुलिस के हाथ लगे उनके चालान भी मौके पर काटे गए इस दौरान कुछ वाहन चालक पुलिसकर्मियों से उलझते भी नजर आए और चालान की राशि जमा न करने पर पुलिस ने उनके वाहनों को जप्त कर यातायात पुलिस के जब्ती वाहन से ट्रैफिक थाने पहुंचाया। आपको बता दें माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा 20 अक्टूबर तक हेलमेट जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस बार पुलिस द्वारा इस अभियान में सख्ती भी कड़ी की गई है। और हेलमेट ना लगाने वाले वाहन चालकों का कोई भी बहाना पुलिस के आगे नहीं चल पा रहा है ग्वालियर के नदी गेट चौराहे पर सुबह-सुबह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर यह चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते वाहन चालकों में हड़कंप देखने को मिला।