वैलेंटाइन डे का विरोधः हिंदू सेना ने फूल बाग, चिड़ियाघर और जलविहार पहुंचकर किया शक्ति प्रदर्शन
पुलिस की कोशिशों के बावजूद भी हिंदू सेना ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने इस साल भी वैलेंटाइन डे के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। हिंदू सेना ने शहर भर के पार्क, जलविहार चिड़ियाघर और उद्यानों में पहुंचकर लोगों से वैलेंटाइन डे नहीं मनाने एवं वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति की जनक बताया। इतना ही नहीं, सेना के कार्यकर्ता गांधी प्राणी उद्यान में भी जबरन प्रवेश कर गए और प्राणी उद्यान में मौजूद युवक-युवतियों के आई डी चेक करते हुए उन्हें घर जाने की जबरन समझाइश दी। वैलेंटाइन डे को देखते हुए पुलिस ने इस तरह के प्रदर्शन रोकने की तैयारी की थी बावजूद इसके हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के फूलबाग गांधी प्राणी उद्यान जलविहार और अन्य पार्कों में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया गया और वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इसे नहीं मनाने की युवक युवतियों को समझाइश भी दी गई।